‘ये है चाहतें’ जल्द शुरू होगा


पिछले कुछ समय से खबरें आ रही है कि दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल का फेमस टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ ऑफ़ एयर होने वाला है. यक़ीनन दिव्यांका के फैन्स के लिए ये खबर काफी हैरान करने वाली है. लेकिन हम एक राहत की खबर लेके आए हैं आपके लिए. अगर आपको लगा कि सच में ये है मोहब्बतें ऑफ़ एयर होने वाला है तो स्पॉटबॉय.कॉम आपको बताना चाहेगा कि ऐसा नहीं होने वाला है.

दोपहर से खबर हर जगह आ रही है कि ‘ये है मोहब्बतें’ जल्द ही ‘ये है चाहतें’ से रिप्लेस किया जाने वाला है. ये झूट खबर हर जगह फ़ैल गयी कि ये है मोहबातें बंद होने वाला है. लेकिन सच बात तो ये है कि स्टार प्लस और प्रोड्यूसर एकता कपूर के कुछ और ही प्लान्स हैं.

आप जल्द ही स्टार प्लस पर एक नया शो देखेंगे ‘ये है चाहतें’ जो पॉपुलर शो ‘ये है मोहब्बतें’ का स्पिन ऑफ़ होगा. ये फॉर्मेट ठीक वैसा ही लग रहा है जैसा एकता कपूर ने कुमकुम भाग्य के साथ किया जब उन्होंने कुंडली भाग्य लॉन्च किया.

ये है चाहतें में ना तो दिव्यांका त्रिपाठी होंही और ना ही करण पटेल. इस नए शो की स्टारकास्ट नई होगी जिसे अभी तक फाइनल नहीं किया गया है.