

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी फिटनेस को लेकर क्रेजी हैं। यही वजह है कि शूटिंग के बिजी शेड्यूल के बावजूद वे एक्सरसाइज करना नहीं भूलती। हाल ही में दीपिका की जिम में एक्सरसाइज करते फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन फोटोज में दीपिका की फिट बॉडी के साथ उनका टैटू भी एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है।
आरके के नाम का है टैटू.
दीपिका का टैटू आरके के नाम का है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये टैटू उन्होंने रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप के दौरान बनवाया था। हालांकि, दीपिका-रणबीर का ब्रेकअप हो चुका है। लेकिन अभी भी उनके नाम का टैटू दीपिका की नेक पर बना है। कुछ समय पहले ये खबर आई था कि दीपिका ने टैटू हटवाने के लिए सर्जरी करवाई है लेकिन ये सिर्फ अफवाह थी क्योंकि टैटू अभी भी उनकी गर्दन पर बना हुआ है। रणबीर से ब्रेकअप के बाद दीपिका, रणवीर सिंह के साथ रिलेशनशिप में है। खबरें आ रही है कि दोनों इसी साल शादी करने वाले हैं।