इस बार IPL में हो सकते हैं दो बड़े बदलाव


क्रिकेट के सितारों का जमघट यानि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अब तक 10 सीजन खत्म हो चुके हैं। अब एक बार फिर से नए सीजन की शुरुआत हो रही है। इस में दो बड़े बदलाव हो सकते हैं। टीवी प्रसारणकर्ता स्टार इंडिया के सामने  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक प्रस्ताव रखा है।

अगर इस प्रस्ताव को मान लिया जाता है तो फिर आईपीएल के मैच शाम 8 बजे के बजाय शाम 7 बजे से शुरू होंगे जबकि दूसरा मैच जो चार बजे से शुरू होते थे वो नए प्रस्तावित बदलाव के तहत दोपहर 3 बजे से शुरु किया जा सकता है। बता दें कि पिछले 10 सालों से आईपीएल के मैच शाम 8 बजे और दोपहर 3 बजे से ही शुरू होते आए हैं।

ये बदलाव इसलिए किए जा रहे हैं कि क्योकि पिछले समय में मैच देर रात तक चलते थे। जिससे फैंस को स्टेडियम में दिक्कत हुई और परिवार वाले भी इतनी देर तक नहीं जागते। हालांकि इस बदलाव का प्रस्ताव सभी फ्रेंचाइजी ने मान लिया है। लेकिन बदलाव तभी संभव है जब ब्रॉडकास्टर स्टार इंडिया इस प्रस्ताव को मान ले। दूसरा बड़ा बदलाव ये किया गया है कि अब आईपीएल मुकाबले के दौरान भी खिलाड़ियों का ट्रांसफर किया जा सकता है।