अमेरिका में भारत की चाय बेचकर करोड़पति बन गई ये महिला, ऐसे शुरू किया बिजनेस


चाय के दीवाने पूरे भारत में मौजूद हैं लेकिन धीरे-धीरे अब पश्चिम में भी ये ड्रिंक अपनी जगह मजबूत कर रही है। कॉफी पसंदीदा देश अमेरिका में इसे इतना पसंद किया जा रहा है कि एक महिला इसे बेचकर करोड़पति बन गई है। जी हां! अमेरिका की रहने वाली ब्रूक एडी भारत की देसी चाय को अपने देश में बेचकर खूब कमाई कर रही हैं। उनकी कंपनी ‘भक्ति चाय’ की ब्रांड वैल्यू आज 45 करोड़ की है।

अमेरिका में कोलोराडो की रहने वाली ब्रूक एडी चाय का बिजनेस करती हैं। उन्हें अमेरिका का ‘चाय वाला’ भी कहा जाता है। ब्रूक साल 2002 में भारत आईं थीं, जब उन्होंने पहली बार चाय का स्वाद चखा। इसके बाद से वो इस स्वाद को हर जगह ढूंढती रहीं। वापस कोलोराडो पहुंचकर भी उन्होंने कई जगह चाय को ढूंढा लेकिन भारत जैसा स्वाद उन्हें कहीं नहीं मिला। इसके बाद वो खुद ही चाय बनानी लगीं। साल 2006 में उन्होंने अपनी कार में चाय बेचना शुरू कर दिया। वो चाय बनाकर अपनी कार में रखतीं, और फिर जगह-जगह इसे बेचतीं।

साल 2007 में उन्होंने अपनी कंपनी के लिए एक वेबसाइट बनाई ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ा जा सके। एक साल के बाद ही उन्होंने अपने बिजनेस के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी। धीरे-धीरे कंपनी बढ़ने लगी और एक ही साल में उन्हें अच्छा निवेश मिल गया। आज ब्रूक की कंपनी ‘भक्ति चाय’ की कीमत 45 करोड़ रुपये से ज्यादा है। साल 2014 में वो Entrepreneur Magazine के ‘Entrepreneur of the Year’ अवॉर्ड की रेस में टॉप पांच प्रतिभागियों में से एक थीं।