

सोमवार को एक 26 साल की महिला ने अपनी वर्जिनिटी एक हॉलीवुड के एक्टर को बेच दी। उस महिला ने अपनी वर्जिनिटी की कीमत लगभग 15 लाख डॉलर यानी 9 करोड़ 70 लाख से ज्यादा रुपए लगाई है।
लंदन में रहने वाली जैस्मिन ने पिछले साल ही खुद को एस्कॉट्र्स साइट पर लिस्ट किया था ताकि वह अपना बिजनस शुरू करने के लिए पैसा कमा सके।
खबरों के मुताबिक, जैस्मिन की वर्जिनिटी लॉस ऐंजिलिस में रहने वाले एक हॉलिवुड ऐक्टर ने खरीदी, जिन्होंने म्यूनिख के बिजनसमैन और मैंचस्टर यूनाइटेड के फुटबॉलर से भी ज्यादा बोली लगाई।
ऐक्टर से जैस्मिन की मुलाकात अप्रैल में एक होटल में होगी।
जैस्मिन ने यह भी बताया कि नीलामी से पहले भी उन्होंने बोली लगाने वाले तीनों शख्स से मुलाकात की और उनका अनुभव शानदार रहा।
जैस्मिन कहती हैं, ‘मेरे माता-पिता ने शुरुआत से मेरा समर्थन किया है। उन्हें सब पता है और वे सबकुछ मान चुके हैं।
मैं 26 साल की हूं और अब मुझे अपने शरीर के साथ क्या करना चाहिए, इसका फैसला करने का पूरा अधिकार है। मुझे अपने फैसले पर भरोसा है।’