

पीर महमूद शाह जिलानी दरगाह रामगढ़ पर सालाना उर्स मेले पर हजारों की संख्या में जायरीन पहुंचे और अपने वतन के लिए अमन चैन की दुआ मांगी आने वाले जायरीनो के लिए रविवार 29/01/2023 दोपहर तक जर्दा पुलाव की व्यवस्था पीर महमूद शाह जिलानी कब्रिस्तान ग्रामीण समिति रामगढ़ जैसलमेर के द्वारा की गई और सोमवार 30/01/2023 दोपहर के बाद में रामगढ़ के स्थानीय लोगों द्वारा लंगर का प्रोग्राम किया गया।
इस दौरान थाना अधिकारी प्रेमा राम के आदेशानुसार 2 दिन पुलिस का पूरा जाब्ता तैनात रहा और आने वाली गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था व कानून व्यवस्था के उचित इंतजाम करने के लिए समस्त पुलिस स्टाफ रामगढ़ का पीर महमूद शाह जिलानी कब्रिस्तान ग्रामीण समिति रामगढ़ जिला जैसलमेर ने शुक्रिया अदा किया।