पूर्वी राजस्थान में आंधी-बारिश तो पश्चिमी राजस्थान में तीन दिन भीषण लू की चेतावनी


राजस्थान में गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही है। दिन के साथ रात में भी भीषण गर्मी पड़ रही है। पूर्वी राजस्थान के सात शहरों में धूल भरी आंधी, बादल गरजने व हल्की बरसात हो सकती है। पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा। यहां पांच शहरों में भीषण लू की चेतावनी जारी की गई है।

बीती रात अजमेर, कोटा सहित आठ शहरों में पारा 30 डिग्री से ऊपर रहा। जयपुर में पारा 29.2 डिग्री रहा। बीती रात सबसे कम तापमान राज्य के एकमात्र पर्वतीय स्थल माउंट आबू में 20.4 डिग्री रहा। सबसे अधिक तापमान 33.3 डिग्री कोटा में रहा। चार रात पहले तक फलौदी में तापमान 36.0 डिग्री बना हुआ था जो अब गिरकर 32.6 डिग्री पर आ गया।

इन शहरो में लू की चेतावनी

मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, कोटा, करौली, सवाईमाधोपुर व टोंक में लू की चेतावनी जारी की गई है। यहां सवाईमाधोपुर व टोंक, करौली, झुंझुनूं, दौसा, भरतपुर व बारां में धूल भरी आंधी व बादल गरजने की चेतावनी जारी की गई है। यहां 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

चित्तौड़गढ़ में तीन दिन यानी शुक्रवार, शनिवार व रविवार को भीषण लू की चेतावनी जारी की गई है। वहीं बूंदी, दौसा व धौलपुर में लू से सावधान रहने की चेतावनी जारी की गई है।

पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर में भीषण लू की चेतावनी जारी की गई है। पाली, श्रीगंगानगर, जालौर, नागौर, पाली में लू की चेतावनी जारी गई है। बीकानेर में दिन-रात भीषण गर्मी से तप रहे शहरवासियों को गुरुवार को राहत मिली। शाम को 16 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी आंधी चली। तापमान 5 डिग्री तक लुढ़क गया। हल्के बादल छाए पर बरसे नहीं। गुरुवार को 46.9 डिग्री तापमान के साथ कोटा राज्य में सबसे गर्म स्थान रहा था। सवाईमाधोपुर में 46.5 व चूरू में पारा 46.5 डिग्री रहा। पांच से अधिक शहरों का तापमान 45 डिग्री से ऊपर रहा।

प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान

अजमेर 31.0 डिग्री सेल्सियस
अलवर 26.8 डिग्री सेल्सियस
जयपुर 29.2 डिग्री सेल्सियस
कोटा 33.3 डिग्री सेल्सियस
सवाईमाधोपुर 31.0 डिग्री सेल्सियस
बाड़मेर 32.4 डिग्री सेल्सियस
जैसलमेर 30.2 डिग्री सेल्सियस
जोधपुर 31.1 डिग्री सेल्सियस
फलौदी 32.6 डिग्री सेल्सियस
बीकानेर 30.6 डिग्री सेल्सियस
चूरू 28.5 डिग्री सेल्सियस