

फिल्म अभिनेता सलमान खान और फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी द्वारा वाल्मीकि समाज के खिलाफ की गई टिप्पणी के विरोध में रविवार को प्रेम मंदिर सिनेमाघर में फिल्म टाइगर जिंदा है का विरोध जताया। प्रेम मंदिर सिनेमागृह पर लगे फिल्म के पोस्टर को जला दिया। वाल्मीकि समाज के लोगों ने और अन्य हिन्दू संगठनों ने साथ देकर फिल्म का विरोध जताया साथ ही प्रेम मंदिर सिनेमा हॉल पर लगे फिल्म के पोस्टर हटाकर सिनेमा घर के सामने पुतला जला कर प्रदर्शन किया साथ ही घटना के बाद जैसे ही प्रशासन मौके पर पहुंचा तो शिवसेना हिंदुस्तान के जितेंद्र सिन्धी ने और वाल्मीकि समाज के लोगों ने मांग की है कि इस फिल्म को यहां नहीं दिखाई जाए और इसी के साथ सिनेमा घर के सामने उन्होंने शिल्पा शेट्टी और सलमान खान का पुतला दहन किया हालात यह है कि आज सुबह 12:00 बजे से जैसे ही फिल्म का पहला शो चालू हुआ कि वाल्मीकि समाज के लोग सिनेमा हॉल पर लगे पोस्टर देख भड़क उठे।
सिनेमा घर पर पथराव करने लगे और वहां लगे फिल्म के पोस्टर हटाकर जला दिए इतना ही नहीं उसके बाद दूसरे शो में भी इसी तरह का प्रदर्शन देखने को मिला लेकिन जैसे ही मामले की भनक जिला प्रशासन को लगी वहां मुस्तैदी के साथ पुलिस बल तैनात कर दिया गया जिसमें किसी भी प्रकार की कोई बड़ी हानि सिनेमा हॉल को नहीं हुई लेकिन हैरत की बात यह है कि यह फिल्म प्रेम मंदिर सिनेमा घर में करीब 15 दिन तक चलनी है ऐसे में किस तरह प्रदर्शन के चलते यह फिल्म पूर्ण रूप से सवाई माधोपुर के प्रेम मंदिर सिनेमा घर में चल पाएगी हालांकि जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं लेकिन लगातार चल रहे विरोध प्रदर्शन के चलते यह कहना मुमकिन नहीं कि यह फिल्म लगातार इस सिनेमाघर में चल पाएगी