

टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी बॉलीवुड के ऐसे कपल में शामिल हैं जो एक दूसरे से प्यार तो करते हैं लेकिन खुलकर कभी नहीं बोलते। मतलब दोनों पर प्यार किया तो डरना क्या गाना बिaल्कुल सूट नहीं करता हैं। खैर हम मुद्दे पर आते है। ये दोनों लवबर्ड्स इन दिनों छुप-छुपकर छुट्टियां बिताता हुआ पकड़ा गया है।
इन दोनों ‘बागी’ एक्टर्स की इंस्टाग्राम फोटोज तो कम से कम यही बताती हैं। एक बात तो माननी होगी कि दोनों ने अपने इस राज को छुपाने की बहुत कोशिश की लेकिन छुप नहीं पाया।
गर्लफ्रेंड दिशा ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी और ऐसा दिखाया गया था कि वो अकेले ही छुट्टियां मनाने गईं है और इसका भरपूर लत्फ उठा रही है।
लेकिन जल्द ही टाइगर श्रॉफ ने उन्हें यहां ज्वाइन कर लिया और फिर इंस्टाग्राम पर शेयर किया खुद का पूल में डाइव करते हुए एक्साइटिंग वीडियो। सिर्फ इतना ही दोनों ने वीडियो और फोटो शेयर करते हुए एक ही हैशटैग का इस्तेमाल कर रहे हैं जो है मदर नेचर।
आपको बता दें कि बीते दिनों दिशा की तस्वीर पर टाइगर की मां ने भी कमेंट किया था।