

घर में तिजोरी में हम सभी अपना किमती सामान जैसे ज्वेलरी रखने के साथ रुपये पैसे रखते हैं। घर में जहां पर तिजोरी रखी है वह जगह बहुत पवित्र और सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर होनी चाहिए। जिससे घर में बरकत बनी रहें और कभी भी पैसों की तंगी का सामना ना करना पड़े।
घर में या व्यवसाय स्थल में अगर तिजोरी के आसपास कोई नकारात्मक शक्तियां सक्रिय हैं तो उस तिजोरी में हमेशा आर्थिक तंगी बनी रहती है। अगर आप के घर में तिजोरी के पास किसी प्रकार की कोई नकारात्मक शक्ति है तो उसे दूर करने के लिये इन उपायों को अपनाने से लाभ मिलेगा।ॉ
- तिजोरी के वास्तुदोष से मुक्ति पाने के लिए रोज गणेशजी की विधिवत पूजा करें और किसी भी शुभ मुहर्त में तिजोरी की विशेष पूजा करें। पूजा में गणेशजी के प्रतीक स्वरूप सुपारी रखें और पूजा सम्पन्न होने के बाद इस सुपारी को तिजोरी में रख दें।
- पूजा में प्रयोग की गई सुपारी में गणेश जी का वास होता है। इसको तिजोरी में रखने से तिजोरी के आसपास सकारात्मक ऊर्जा सक्रिय होने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव कम हो जाएगा।
- सिद्ध सुपारी के प्रभाव से घर में कभी भी पैसों की तंगी नहीं रहेगी, घर में आर्थिक समृद्धि का वास होगा।