

सप्ताह के सात दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है। अगर हम दिन के अनुसार भगवान जी की पूजा करतें हैं, तो उसका हमको शुभ फल मिलता है। जानिए सोमवार के दिन कैसे करें भगवान शिव की पूजा और सोमवार के दिन का खास उपाय जिसे करने से व्यापार में आ रही बाधा का निवारण होगा।
सोमवार के दिन शिवजी को शिवलिंग में तांबे के लोटे से जल में सफेद तिल मिलाकर बिल्वपत्र के साथ अर्पित करें। इस से परिवार में सुख-समृद्धि आयेगी और व्यापार में आ रही बाधाएं कम होंगी।
सोमवार के दिन महामृत्युंजय मंत्र या ऊं नम: शिवाय मंत्र का 108 बार जाप करें। इन मंत्र का पांच या 11 सोमवार तक जाप करने से रोजगार में वृद्धि होगी, और नौकरी पेशा वाले को प्रमोशन मिलेगा।
सोमवार के दिन शिवजी को चांदी के लोटे से शिवलिंग में दूध चढाने से जीवन में सफलता आती है, और मनोकामना पूरी होती है।