

जीवन में बहुत परेशानियों का सामना कर रहें है, प्रयास करने के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है। लगातार असफलता की स्थिति का सामना करना पड रहा है। तो इस का कारण आप के वातावरण में स्थित नकारात्मक ऊर्जा हो सकती है। हम आप को कुछ साधारण सी बातें बता रहे है। जिनको अपनाकर आप नकारात्मक ऊर्जा को खत्म कर सकते है और अपने भाग्य को अच्छा बना सकते है.
घर की नकारात्मक शक्ति को कम करने के लिए रोज सुबह और शाम कपूर जलाएं।
शाम के समय घर में अंधेरा ना रहने दें घर के हर कमरे में लाइट जलाएं।
घर में रोज सुबह और शाम दिया जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें।
हमेशा घर से बाहर जाने से पहले गुड़ का सेवन करें।
नहाने के पानी में थोड़ा सा नमक हमेशा मिलाएं इससे आपके शरीर के आसपास की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है।
घर में यदि एक्वेरियम है तो एक काली मछली सहित कम से कम 8 गोल्डफिश (कुल 9 मछली) रखें। गोल्डफिश नकारात्मक ऊर्जा को दूर करती है।