ट्रैक्टर को वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत


झुंझुनू,16 फरवरी(हि.स.)। झुंझुनू के सदर थाना इलाके के हंसासर गांव के नजदीक गुरुवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। एक घायल को जयपुर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार कश्मीर के महू निवासी बशीर(45), युसुफ अब्दुल रहमान फेरी लगाकर कपड़े बेचकर बिसाऊ की तरफ से झुंझुनू आ रहे थे। साधन नहीं मिलने पर यह लोग ट्रैक्टर में बैठकर आ रहे थे। हंससार गांव के नजदीक ट्रैक्टर का तेल खत्म होने पर सड़क किनारे खड़ा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार वाहन ने ट्रैक्टर को पीछे टक्कर मार दी। जिससे बशीर की मौत हो गई जबकि युसुफ व अब्दुल रहमान घायल हो गए। घायलों को झुंझुनू के बीडीके अस्पताल लाया गया। बाद में हालत गंभीर होने पर अब्दुल रहमान को जयपुर रेफर किया गया