

जयपुर। बहुप्रतीक्षित तृतीय श्रेणी शिक्षकों की तबादला सूची जारी हो गई। पहली सूची में 12 हजार 82 शिक्षकों के हुए तबादले हुए हैं। जल्द ही और भी सूचियां आएंगी। अभी सूचियों को साईट पर अपलोड करने का काम चल रहा है। निदेशक प्रारंभिक शिक्षा श्याम सिंह राजपुरोहित ने इसकी पुष्टि की है। जून के प्रथम सप्ताह में हो जाएंगे तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले 7 जून तक सभी तृतीय श्रेणी शिक्षकों की सूचियां जा जाएंगी। इसे लेकर शिक्षकों में बड़ा उत्साह है। पूर्व में सूचियों पर हस्ताक्षर किसके होंगे, इसे लेकर विवाद चल रहा था, लेकिन अब उसका समाधान हो गया। सूचियों पर प्रारंभिक शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग के शासन उप सचिव संजय कुमार ने हस्ताक्षर किए हैं। जयपुर जिले की 56 पेज की सूची में 968 शिक्षकों के नाम हैं।
करीब 60 हजार शिक्षकों ने मनचाहा स्थान पर जाने के लिए आवेदन किया है। इसमें ऑनलाइन, ऑफलाइन और व्यक्तिगत तीनों ही तरह के आवेदन शामिल हैं। शिक्षक तबादलों के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।