

आजकल हमारे रहन सहन के तौर तरीके के कारण कई बीमारिया हमें धीरे धीरे घेर रही हैं। इन बीमारियों का कारण कुछ तो हम लोगों के तैर तरीके है, तो कुछ हम लोगों की आदतें जिसका प्रभाव हमारे ग्रहों पर पडता है। इस लेख में कुछ ऐसी आदतों के बारे में बता रहें हैं जिसका प्रभाव हमारे ग्रहों पर पडता है।
हम सभी बाथरुम तो प्रयोग करते हैं लेकिन उसके प्रयोग करने के बाद वैसा ही छोड़ देते हैं दूसरे के प्रयोग करने के लिये ऐसा करना राहु के कुप्रभाव को निमंत्रण देना है।
उच्च पद पर होने के कारण अपने से छोटे पद पर बैठे लोगों को बार बार अपमानित करना, व्यवहार में अहंकार आने से शनि की कुदृष्टि का प्रभाव पडता है।
किसी से बोलचाल में अधिकतर अश्लीलता भाषा का प्रयोग करने से मां सरस्वती नाराज हो जाती है। जिसका प्रभाव जीवन में भाग्य पर पडता है।
अक्सर खाने की थाली में भोजन बर्बाद करने के कारण मां अन्नपूर्णा रुष्ट हो जाती है। जिससे घर में अन्न की कमी का सामना करना पड सकता है।
कई लोगों की आदत होती है वे केवल अपने मतलब के लिये लोगों से संपर्क करते हैं। जरुरत पडने पर किसी की सहायता नही करते तो शनि को अपने विपरीत करते है।