

यहां चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत पुलिस द्वारा शनिवार को दो लोगो को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से 50100 नशीली टेबलेट बरामद की गई। दोनों को देररात गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद दोनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में नशे के बड़े कारोबार का खुलासा हो सकता है।
पुलिस के अनुसार, उन्हे सूत्रों से जानकारी मिली थी कि मुकेश कुमार और हरदीप जिले में नशे का कारोबार कर रहे हैं। जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए देररात दोनों को गिरफ्तार कर। नशे की गोलियां बरामद की गई। दोनों की उम्र महज 20 साल बताई जा रही है।
कार्रवाई के दौरान सदर थाना अधिकारी उनि लखवीर सिंह, स.उनि रामपाल सिंह, कॉन्स्टेबल संदीप, कॉन्स्टेबल महेंद्र, कॉन्स्टेबल अजायब सिंह, हैड कॉन्स्टेबल राजाराम और कॉन्स्टेबल जीतराम मौजूद रहे।