निर्वाचन संबंधी कार्य में लापरवाही पर दो बी.एल.ओ निलम्बित


जयपुर। जिले के मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन विभाग और भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चलाये जा रहे सर्वे संबंधी कार्य में लापरवाही बरतने पर दो बीएलओ को निलम्बित किया गया है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांंक जयपुर द्वितीय नीतू राजेश्वर ने बताया कि पीएचईडी के कनिष्ठ सहायक प्रतीक शर्मा तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुमेर नगर के शारीरिक शिक्षक श्री रमेश चन्द शर्मा को निर्धारित समय सीमा में सूचना को ऑनलाईन करने के कार्य मेंं लापरवाही के कारण निलम्बित किया गया है।