कार का शीशा तोड़ अंदर घुसी बाइक, हादसे में दो की मौत


सीकर. बुधवार शहर के पास पलसाना में एक कार और बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर के बाद बाइक कार का शीशा तोड़ते हुए अंदर जा घुसी। जिसके बाद मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद शवों को मोर्चरी में रखवाया गया।

जानकारी अनुसार, सुरेश अपने ननिहाल पचार गांव से घर झुंझुनू के सलामपुर बगड़ जा रहा था। इस दौरान दौरान रास्ते में मंडा गांव के पास एक युवक श्रीराम जाट ने उससे लिफ्ट मांगी। सुरेश ने उसे अपनी बाइक पर बैठा लिया। दोनों कुछ दूर चले ही थे कि एनएच 52 पर एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद बाइक से टकरा गई। कार सीकर से जयपुर की तरफ जा रही थी। जिससे बाइक पिछले हिस्से का कांच तोड़ते हुए कार में जा घुसी। जिससे सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, श्रीराम को गंभीर अवस्था में पलसाना अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से उसे रीकर रैफर कर दिया गया। जिसके बाद सीकर जाते समय उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।