

जयपुर । सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की उप निदेशक श्रीमती पुष्पा गोस्वामी एवं अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी श्री हरिनारायण के बुधवार को उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर जनसम्पर्क कर्मियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।
इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा ने श्रीमती गोस्वामी एव श्री हरिनारायण के उज्जवल एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। डॉ. शर्मा ने कहा कि अपने कार्यकाल में समर्पित भाव से कार्य करने वाले कर्मी को सदैव सुख और सन्तोष की प्राप्ति होती है।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री कैलाश यादव ने कहा कि श्रीमती एवं श्री हरिनारायण की कार्य के प्रति गहरी निष्ठा भावना से हमें काफी सीखने को मिला है।
प्रारम्भ में सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा ने श्रीमती गोस्वामी एवं श्री हरिनारायण को बुके भेंट कर स्मृति चिन्ह एवं सेवा प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किया। अतिरिक्त निदेशक श्री कैलाश यादव ने श्री हरिनारायण को साफा पहनाया एवं माल्यार्पण किया।
सूचना एवं जनसम्पर्क कर्मचारी समन्वय समिति के अध्यक्ष श्री गोपाल स्वरूप पाठक एवं महासचिव श्री अनिल सोनी सहित सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्रीमती गोस्वामी एवं हरिनारायण के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी ।