

धौलपुर. जिले के सैंपऊ थाना क्षेत्र में पिपरौआ गाँव के राजकीय सीनीयर सैकंडरी स्कूल में सोमवार को मीजल्स रूबेला का टीका लगने से दो छात्राओं के बीमार होने का मामला सामने आया है। टीका लगने से बीमार हुई दोनों छात्राओं को सैपऊ से धौलपुर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
जहां दोनों छात्राओं का बाल रोग विशेषज्ञों की देखरेख में उपचार किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंचे आरसीएचओ डॉक्टर शिव कुमार शर्मा ने बताया कि सुबह टीका लगने के बाद कक्षा 10 की दो छात्राएं भावना पुत्री विजय (15) और राति पुत्री रामवतार(15) को चक्कर आना शुरू हो गए।
जिन्हें मौके पर मौजूद टीम ने सैपऊ चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने दोनों छात्राओं को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में रैफर कर दिया। आरसीएचओ शिवकुमार ने बताया कि दोनों छात्राएं एंजाइटी का शिकार हुई है। उनका चिकित्सकों की देखरेख में उपचार किया जा रहा है।