

गृहमंत्री को मिली परिवेदनाओं के निस्तारण की समीक्षा
जयपुर। पिछले दिनों श्री गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया को विभिन्न वाडोर्ं के दौरे एवं जनसुनवाई के दौरान मिली परिवेदनाओं के निस्तारण को लेकर उदयपुर जिला कलक्टर ने श्री बिष्णुचरण मल्लिक ने मंगलवार को समीक्षा बैठक ली। बैठक में नगर निगम आयुक्त सिद्धार्थ सिहाग, यूआईटी सचिव श्री रामनिवास मेहता, नगर निगम के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अरुण व्यास, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता आनंद प्रकाश मीणा, एवीवीएनएल के अधिशाषी अभियंता गिरीश जोशी, यूआईटी अधिशाषी अभियंता संजीव शर्मा उपस्थित रहे।
जिला कलक्टर ने प्राप्त शिकायतों पर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा कर शेष परिवेदनाओं एवं शिकायतों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। नगर निगम एवं यूआईटी के अधिकारियों से उन्होंने नाली, सड़क, पुलिया, सुलभ काम्पलेक्स, खाली भूखंडों से कचरा हटाने, स्पीड ब्रेकर, गुमानिया वाला नाला, सीवरेज के कार्य सहित सभी प्रकार की शिकायतों पर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि वार्डवार प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उन्हे निस्तारित करें। सीवरेज एवं अन्य कायोर्ं हेतु खुदाई वाले स्थानों पर रिफ्लेक्टर लगाकर और बेरिकेटिंग कर सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने को कहा गया।
बैठक के दौरान विभागों के अधिकारियों ने उनके विभाग एवं निकाय से जुड़ी शिकायतों के निस्तारण की जानकारी दी। एवीवीएनएल से जुड़ी सभी शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया है। जलदाय विभाग की अधिकांश शिकायतों पर कार्यवाही हो रही है।
नगर निगम और यूआईटी से जुड़ी व्यक्तिगत शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया है। जिला कलक्टर ने कहा कि सामुदायिक शिकायतों पर तत्काल कार्य प्रारम्भ करते हुए आमजन को राहत प्रदान करना सुनिश्चित करें। पिछले दिनों कटारिया के वार्ड दौरे के दौरान नगर निगम से जुड़ी परिवेदनाओं के अलावा यूआईटी से जुड़ी 67, जलदाय विभाग से जुड़ी 31 और एवीवीएनएल से जुड़ी 5 परिवेदनाएं प्राप्त हुई थीं।