उदयपुर को पर्यटकों का पसंदीदा अवकाश स्थल होने के लिये मिला राष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड


जयपुर । झीलों की नगरी उदयपुर को पर्यटकों का पसंदीदा अवकाश स्थल होने के लिये राष्ट्रीय स्तर पर रनर अप अवार्ड  प्राप्त हुआ है।
नई दिल्ली केे ऎरो सिटी में कोंडे नस्ट ट्रेवलर रीडर्स ट्रेवल अवार्ड द्वारा आयोजित एक समारोह में श्रीमती दिव्या थानी ने राजस्थान पर्यटक सूचना केन्द्र के श्री छत्रपाल को उदयपुर को ‘फेवराइट लेजर डेस्टिनेशन इन इंडिया‘ का अवार्ड प्रदान किया।

इस मौके पर श्रीमती थानी ने कहा कि दुनिया भर में पूर्व का वेनिस और झीलों की खूबसूरत शहर के रूप में विख्यात उदयपुर में हर वर्ष देश विदेश के सैलानी बड़ी संख्या में भ्रमण के लिए आते हैं। पर्यटकों का पसंदीदा अवकाश स्थल होने के साथ-साथ उदयपुर डेस्टिनेशन मैरिज शादी ब्याह के लिए भी मशहूर हो रहा है।

इस मौके पर  ट्रेवलर ट्रेड से जुड़े कई जानी मानी हस्तियां और अन्य विशिष्टजन मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों उदयपुर को बेस्ट मैरिज डेस्टिनेशन का अवार्ड भी दिया गया था।