सरकार की योजना के तहत बेटी के जन्म से लेकर विवाह तक मिलेगा साथ


उत्तराखंड में बेटियों को नंदा-गौरा देवी योजना का दायरा अब बढ़ा दिया गया है। इससे पहले सिर्फ बेटी के जन्म पर ही लाभ देने का फैसला किया गया था। निदेशालय की ओर से सभी जिलों को 33.5 करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी गई है। उपनिदेशक सुजाता सिंह ने मीडिया को बताया कि सभी जिलों को 33 करोड़ 50 लाख 45 हजार की धनराशि जारी कर दी गई है। जनपदों से लाभार्थियों की सूची मांगी गई है, जल्द ही लाभ देना भी शुरू किया जाएगा।

वर्तमान में बाल एवं महिला विकास विभाग इस समायोजित योजना का संचालन कर रहा है। इसका शुभारंभ एक जुलाई 2017 को हुआ था, इसमें सात श्रेणियों में लाभ मिलता है।

शुरुआत में योजना के तहत एक जुलाई 2017 के बाद जन्मी बेटियों को ही लाभ दिया जाता था। मेधावी बेटियां अन्य श्रेणियों के लिए पात्र होने पर भी लाभ से वंचित हो रही थी। इसे देखते हुए सरकार ने फैसले में बदलाव किया है।

वर्ग आर्थिक राशि 
बेटी जन्म 5000
एक वर्ष पर 5000
कक्षा आठ उत्तीर्ण 5000
कक्षा दस उत्तीर्ण 5000
कक्षा 12 उत्तीर्ण 5000
डिप्लोमा/स्नातक 10000
विवाह के समय 16000
कुल 51000