

बीकानेर। वर्तमान राज्य सरकार सभी मोर्चों पर असफल हुई है। आज प्रत्येक वर्ग में असंतोष है तथा प्रदेश की जनता कांग्रेस की ओर देख रही है। ऐसे दौर में वरिष्ठजनों के अनुभव और आशीर्वाद की जरूरत है, जिससे नाकारा सरकार को उखाड़ फैंका जा सके।
रविवार को नत्थूसर गेट के अंदर स्थित पूना महाराज की कोटड़ी में आयोजित वरिष्ठजन सम्मान समारोह में प्रदेश कांग्रेस सचिव राजकुमार किराड़ू ने यह बात कही। राजकुमार किराड़ू फैन्स क्लब की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों में प्रदेश का विकास प्रभावित हुआ है। बेरोजगार में असंतोष है। राज्य में अपराध बढ़ा है। कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी गई हैं। इससे आमजन आहत है तथा जनता ने भाजपा सरकार को उखाड़ने का मन बना लिया है।
किराड़ू ने कहा कि ऐसे दौर में जन-जन तक कांग्रेस की रीति-नीति को पहुंचाना हमारा प्राथमिक लक्ष्य है। इसमें वरिष्ठजनों के अनुभव एवं उनके नेतृत्व की सबसे अधिक जरूरत है। ऐसे सभी वरिष्ठजन, युवा कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करें, जिससे गांधी-नेहरू के विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाया जा सके। इससे पहले सभी वरिष्ठजनों का माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया गया। क्लब के कैलाश पारीक ने बताया कि कांग्रेस ने सदैव सुशासन को प्राथमिकता दी है। अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को राहत पहुंचाना हमारा प्रथम लक्ष्य है। रामचंद्र ओझा ‘गंजिया महाराज’ ने कहा कि कांग्रेस छत्तीस कौम को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है।
इस अवसर पर रतन लाल ओझा, मोटू लाल हर्ष, हेमंत किराड़ू, सुभाष स्वामी, गोपाल किराड़ू, मोहन लाल किराड़ू, शिव लाल तेजी, ज्ञान प्रकाश बारासा, गोपीराम जोशी, डॉ. जयशंकर गहलोत, सैयद अली, रामदेव बोहरा, एडवोकेट गोपाल पुरोहित, सुरेन्द्र कुमार व्यास, नवरत्न व्यास, पूनसा चौधरी, कैलाश शंकर मारू, लक्ष्मण सुथार, भंवर खान, चोखाराम सारण, रामदास ओझा, नवीन बिश्नोई, रामकुमार भादाणी, सत्यनारायण बोहरा, पट्टू प्रेमरतन जोशी, सुंदर सोनी, मनोज किराड़ू, बाबू खान, कैदार पुरोहित, भंवर लाल ओझा, भंवर लाल नायक, रफीक, रविन्द्र किराड़ू तथा मनोज सेवग आदि उपस्थित रहे। संचालन किशन ओझा ने किया।