

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्सर अपनी फिटनेस के लिये जाने जाते हैं. वे जिम नहीं जाते हैं लेकिन अपनी फिटनेस का ख्याल खूब रखते हैं.ऐसे में गर्मियों के सीजन में बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने गर्मी से बचने के लिेये स्वीमिंग का सहारा लिया है. साथ ही उन्होने स्वीमिंग का वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है. लेकिन खास बात यह है कि वह स्विमिंग के साथ-साथ वेट लिफ्टिंग भी कर रहे हैं. अक्षय कुमार के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. इसे 5 घंटे में 12 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
स वीडियो में अभिनेता हाथों में डंबल पकड़कर तैरते नजर आ रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में अक्षय ने बताया कि वह वेट पकड़कर स्विमिंग कर रहे हैं. उन्होंने अपने फैन्स से यह भी कहा है कि यदि वे अच्छे तैराक हैं, तभी वेट उठाकर स्विमिंग करें.