‘यूपी-बिहार’ लूटने की तैयारी में हैं माहिरा खान, देखे वीडियो


शाहरुख खान के साथ ‘रईस’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली माहिरा खान के एक बार फिर इंटरनेट पर चर्चे हो गए हैं। माहिरा इस बार किसी लिंक-अप की वजह से नहीं, बल्कि अपने कुछ वीडियोज की वजह से चर्चा में हैं। पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के कुछ वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हो गए हैं जिनमें वो यूपी-बिहार लूटने की बात कर रही हैं। नीचे देखिये माहिरा खान के ये वीडियो-

अब माहिरा आईं यूपी-बिहार लूटने

‘रईस’ फिल्म में शाहरुख खान का दिल लूटने वालीं माहिरा खान अब यूपी-बिहार लूटने की तैयारी में हैं। इस बात की गवाही माहिरा के वो वीडियोज दे रहे हैं जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। वैसे माहिरा वाकई में यूपी-बिहार लूटने नहीं आ रही हैं, बल्कि शिल्पा शेट्टी के फेमस गाने ‘मैं आई हूं यूपी-बिहार लूटने’ पर डांस कर रही हैं। बॉलीवुड के हिट गानों पर माहिरा का ये डांस वायरल हो गया है।

माहिरा ने किया दिल खोलकर डांस

माहिरा खान हाल ही में अपने खास दोस्त की शादी में शामिल हुईं। यहां उनकी मेहंदी की रस्म में माहिरा ने दिल खोलकर डांस किया। हल्के हरे रंग के लहंगे में माहिला कापी खूबसूरत लग रहीं थीं और उसी खूबसूरती के साथ उन्होंने बॉलीवुड गानों पर डांस किया। माहिरा ने ‘शूल’ फिल्म के हिट गाने ‘मैं आई हूं यूपी-बिहार लूटने’ पर खूब ठुमके लगाए। अगर यूं कहा जाए कि माहिरा ने शिल्पा शेट्टी को कड़ी टक्कर दी, तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा।

अपनी और रणबीर की तस्वीरों पर ये बोलीं थी माहिरा

हाल ही में माहिरा खान ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में अपनी और रणबीर की वायरल तस्वीरों पर खुलकर बोला था। माहिरा ने कहा था कि ये पहली बार था जब उन्होंने किसी विवाद का सामना किया था। ‘ये काफी अजीब था क्योंकि इसके कई पहलू थे। एक तो आप बुरी तरह आहत होते हैं, क्योंकि आप अपने निजी अंदाज में छुट्टियां मना रहे हो और कोई आपकी तस्वीर खींच ले। दूसरा पहलू ये था कि उस समय हो हल्ला मचा हुआ था। एक तरफ मैं वो हस्ती थी जिसे पाकिस्तान में बेहद प्यार किया जाता है और दूसरी ओर उन्हें मेरा कुछ करते हुए देखना पसंद नहीं आया।’