यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम : अंजलि वर्मा 10वीं की टॉपर्स


यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं और इलाहाबाद की अंजलि वर्मा 10वीं में अव्वल आई हैं.

बीबीसी से ख़ास बातचीत में अंजलि ने कहा कि उन्हें तो बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि वो टॉप करेंगी, लेकिन अच्छे नंबर आएंगे ये ज़रूर जानती थीं.

अंजलि को अभी तक ये तो नहीं पता कि उन्हें किस सब्जेक्ट में कितने नंबर मिले हैं, लेकिन उन्हें अपना अंक प्रतिशत ज़रूर पता हैं. हाईस्कूल में उनके 96.33 प्रतिशत आए हैं.

अपनी तैयारी के बारे में अंजलि कहती हैं. ‘मेरे जो इतने नंबर आए हैं उसके पीछे मेरे शिक्षकों का बहुत योगदान है. फ़ाइनल एक्ज़ाम से पहले प्री-बोर्ड, एक्स्ट्रा सेशन्स और सेमिनार कराए गए जिससे सबसे ज़्यादा मदद मिली.

अंजलि मानती हैं कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है. परीक्षा से पहले वो ख़ुद भी हर रोज़ 12 घंटे पढ़ाई करती थीं. चार घंटे स्कूल के और बाकी सेल्फ़ स्टडीज़. अंजलि मानती हैं कि एक अच्छा स्कूल आपको आगे बढ़ने में बहुत मददगार होता है.