छात्रों के लिए आधार कार्ड को किया अनिवार्य किया UP बोर्ड ने


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने छात्रों के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है। बोर्ड ने साफ कर दिया है कि बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है। यूपी बोर्ड ने कहा है कि परीक्षाओं में केवल वहीं छात्र शामिल हो सकेंगे, जिनके पास आधार कार्ड होगा।

यूपी बोर्ड के ताजा आदेश के मुताबिक अब परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र, रजिस्ट्रेश कार्ड के साथ-साथ आधार कार्ड रखना भी अनिवार्य होगा। बिना आधार के छात्रों को परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

गौरतलब है मथुरा में हाईस्कूल में करीब 116013 छात्रों ने पंजीकरण करवाया है। ऐसे में बहुत से ऐसे छात्र हैं, जिनके पास अभी आधार कार्ड नहीं है। ऐसे छात्र और उनके अभिभावक अब आधार कार्ड बनवाने के लिए आधार पंजीकरण केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। मथुरा के जिला विद्यालय के नीरीक्षक डॉ अरुण कुमार दुबे ने छात्रों ने कहा है कि बोर्ड ने छात्रों के लिए परीक्षा में प्रवेश करने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में जिनके पास आधार नहीं हैं वो जल्दी से अपना आधार बनवा लें।