अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किया फोन


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की है और दोनों नेताओं ने हैदाराबाद में हाल में हुए वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन (जीईएस) पर संतोष जताया। यह जानकारी शनिवार को यहां व्हाइट हाउस की और से दी गई।

यह तीन दिवसीय सम्मेलन भारत और अमेरिका की भागीदारी में किया गया था। इसमें अमेरिकी दल का नेतृत्व ट्रम्प की पुत्री और उनकी आधिकारिक सलाहकार इवांका ट्रम्प ने किया।

व्हाइट हाउस के अनुसार राष्ट्रपति ट्रम्प ने मोदी से फोन पर बात की। बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने हाल में आयोजित जीईएस पर संतोष जताया। इसमें पूरी दुनिया के उद्यमी और निवेशक शामिल हुए। इसमें कोलंबिया जिला और प्यूर्टो रिको समेत अमेरिका के 38 राज्यों के उद्यमी भी थे।

इस बार के सम्मेलन के केंद्रीय विषय थे कि महिलाओं को महिला उद्यमियों की मदद के लिए क्या किया जाए और विश्व भर में आर्थिक गति को कैसे बढ़ाया जाए।