वास्तु पर भी दें ध्यान, बच्चे में बदलाव दिखाई देंगे


आज के काॅम्पिटिशन के युग में हर माता-पिता की इच्छा होती है कि उसका बच्चा हरदम आगे रहे। लेकिन वास्तव में यह इतना भी आसान नहीं होता। खासतौर से, जिन बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लगता, उनके माता-पिता हमेशा ही इस बात को लेकर परेशान रहते हैं। वह बच्चों को महंगी किताबें लाकर देने के साथ-साथ ट्यूशन आदि का भी सहारा लेते हैं, लेकिन उन्हें कुछ खास फायदा नहीं होता। ऐसे में आप एक बार वास्तु के कुछ उपायों को अपनाकर देखें। आपको यकीनन बच्चे में बदलाव दिखाई देंगे-
इसके लिए आप बच्चे की स्टडी टेबल पर विशेष ध्यान दें। वह रेग्युलर शेप जैसे आयताकार, वर्गाकार या गोलाकार ही होना चाहिए। टेबल का आंकार आड़ा-तिरछा होगा तो बच्चा कॉनसन्ट्रेट नहीं कर पाएगा, कन्फ्यूज्ड रहेगा।
इसके अतिरिक्त आप दिशाओं की अनदेखी भी न करें। बच्चे के कमरे की सेटिंग ऐसी होनी चाहिए कि पढ़ते समय बच्चे का चेहरा उत्तर की ओर हो। ऐसा करने से थकान नहीं होती और कॉनसन्ट्रेशन बना रहता है।