माधुरी दीक्षित के साथ वरुण ने किया ‘तम्मा तम्मा’ डांस


बॉलीवुड में इन दिनों वरुण धवन के पास इस वक्त कई फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं । वरुण आज ऐसे स्टार बन चुके हैं । जिनके साथ हर बड़ा डायरेक्टर काम करने के लिए तैयार है । वरुण अबतक लगातार आठ हिट फिल्में दे चुके हैं । वहीं इसी साल रिलीज हुई वरुण की जुड़वा और बद्रीनाथ की दुल्निया ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है । अब आपको बद्रीनाथ की दुल्हनियां का तम्मा तम्मा तो याद होगा ही । संजय और माधुरी दीक्षित के इस आइकोनिक गाने को फिल्म में रिक्रिएट किया गया । जिसे दर्शकों ने भी बेहद पसंद किया । गाने में वरुण के साथ आलिया ने ताल से ताल मिलाई थी । अब लीजिए एक बार फिर से वरुण अपने उसी गाने पर धमाकेदार डांस किया हैं । लेकिन आलिया के साथ नहीं बल्कि रियल तम्मा तम्मा गर्ल माधुरी दीक्षित के साथ । दरअसल वरुण ने धक धक गर्ल के साथ एक अवॉर्ड शो में तम्मा तम्मा डांस किया है । ये दोनों अवॉर्ड शो में एक साथ स्टेज पर परफोर्म करते दिखेंगे । अब वरुण और माधुरी दोनों ही बेहतरीन डांसर हैं । ऐसे में दोनों की कैमिस्ट्री देखनी तो बनती ही है । हाल ही में वरुण ने सोशल मीडिया पर भी एक तस्वीर पोस्ट की है । जिसमें वो माधुरी के साथ डांस करते दिख रहे हैं । बता दें कि वरुण जल्द ही सुजीत सरकार की फिल्म अक्टूबर में दिखेंगे तो वहीं माधुरी टोटल धमाल में नजर आएंगी ।