

अमेरिका की वीनस विलियम्स को डब्ल्यूटीए मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल में उलटफेर का सामना करना पड़ा।
नियली कोलिंस ने अमेरिका की दिग्गज खिलाड़ी वीनस विलियम्स को 6-2, 6-3 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया। अब उनका सामना फे्रंच ओपन चैम्पियन येलेना ओस्टापेंको से होगी, जिन्होंने चौथी वरीय एलीना स्वितोलिना को 7-6, 7-6 से हराया।
चौबीस वर्षीय क्वालीफायर डेनियली कोलिंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार शीर्ष 10 रैंकिंग की खिलाड़ी पर जीत दर्ज की। चौबीस वर्षीय क्वालीफायर का पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर यह दूसरा ही सत्र है।
इससे पहले अमेरिका की स्लोएन स्टीफंस ने जर्मनी की एंजेलिक केर्बर को लगातार सेटों में 6-1, 6-2 से हराकर पहली बार मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल सेमीफाइनल में जगह बनाई। उनका मुकाबला पूर्व नंबर एक और तीन बार की चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका से होगा। अजारेंका ने कैरोलिना प्लिस्कोवा को 7-5, 6-3 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।