

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के साथ ही खुद की वेडिंग को लेकर भी चर्चा में हैं. एक्ट्रेस 7 और 8 मई को अपने बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से शादी करने वाली हैं. काफी समय से दोनों की शादी को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं. जिसके बाद दोनों के परिवार वालों ने ही शादी की आधिकारिक घोषणा कर दी है. दोनों के परिवार से सभी लोग शादी की तैयारियों में जुट गए हैं. कुछ दिनों पहले ही सोनम की मां सुनीता कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वे अपने घर के बाहर सजावट करवाते हुए नजर आईं थी और अब सोनम के भाई अर्जुन कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वे सोनम की शादी को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो में अर्जुन कह रहे हैं – ‘मुझे एेसा लग रहा है कि मैं सच में वीरे दी वेडिंग देख रहा हूं, जैसे की रिएलिटी में.’ आगे एक्टर कहते हैं कि और कितनी तारीफ चाहिए तुम्हें. बताते चलें कि सोनम और अर्जुन के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है. अर्जुन ही नहीं उनकी बहन अंशुला भी कपूर सिस्टर्स से काफी क्लोज हैं. अर्जुन के साथ इस वीडियो में रिया कपूर, सोनम कपूर, अंशुला कपूर, अर्जुन कपूर नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोनम कपूर के घर का है. सभी लोग शादी की तैयारियों के दौरान मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं.