

विवादों में घिरे शराब व्यवसायी और विजय माल्या प्रत्यर्पण मामले की सुनवाई पुन शुरू होने पर यहां सुनवाई अदालत में सोमवार को हाजिर हुए। अदालत को तय करना है कि भारतीय एजेंसियों से बच कर इग्लैंड में रह रहे माल्या को भारत भेजा जाना चाहिए या नहीं। माल्या खेल से भी जुड़े हुए हैं। आईपीएल में उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरु टीम खेल रही है।
उल्लेखनीय है कि माल्या उनकी बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस के लिए बैंकों से लिए गए कर्ज को नहीं चुकाने और धोखाधड़ी करने के मामले में भारत में वांछित हैं। इस मामले करीब 9,000 करोड़ रुपए की कर्ज की राशि शामिल है।
लंदन के वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में चल रहे इस मामले में सोमवार को चौथे दिन की सुनवाई शुरू पर माल्या हाजिर थे। उनके वकील क्लेयर मोंटगोमेरी बचाव में दो और गवाह पेश करने वाले हैं। माल्या यह साबित करने का प्रयास कर रहे हैं कि एयरलाइन का रिण ऋण नहीं चुका पाने का मामला कारोबार की विफलता का परिणाम है ना कि यह कोई बेईमानी और धोखाधड़ी का मामला है।