IPL 2018: चेन्‍नई के खिलाफ मैच के आखिरी ओवर में हुई ‘धुलाई’ के बाद दार्शनिक अंदाज में यह बोले विनय कुमार..


कल चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ हुआ मैच कोलकाता नाइटराइडर्स के विनय कुमार शायद लंबे अरसे तक नहीं भूल पाएंगे. इस मैच के आखिरी ओवर में चेन्‍नई के बल्‍लेबाजों ने विनय कुमार की जोरदार ‘धुलाई’ करते हुए अपनी टीम को 5 विकेट की यादगार जीत दिलाई. सैम बिलिंग्‍स की ओर से 23 बॉल पर खेली गई 56 रनों की धमाकेदार पारी के बाद रवींद्र जडेजा ने विनय के ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्‍का जड़ते हुए टीम को जीत दिलाई. मैच के आखिरी ओवर में चेन्‍नई को जीत के लिए 17 रन की जरूरत थी. इस मौके पर कोलकाता के कप्‍तान दिनेश कार्तिक ने अपने अनुभवी गेंदबाज विनय कुमार को गेंद थमाई. हालांकि विनय के लिए यह ओवर दु:स्‍वप्‍न साबित हुआ. ओवर की शुरुआत उन्‍होंने नोबॉल से की जिस पर ड्वेन ब्रावो ने छक्‍का जमा दिया. आगे की गेंदों पर भी लगातार रन बनने से विनय कुमार दबाव में आ गए. पारी के इस अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर जडेजा ने छक्‍का जड़ते हुए चेन्‍नई को जीत दिला दी. मैच चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने 5 विकेट से जीता.