बीकानेर। विप्र फाउंडेशन बीकानेर इकाई का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को गोकुल सर्किल से जयपुर के लिए रवाना हुआ। जयपुर के मानसरोवर क्षेत्र में नवनिर्मित भगवान श्री परशुराम ज्ञानपीठ के उद्घाटन समारोह में भाग लेने हेतु यह दल रवाना हुआ। यह आयोजन 6 सितंबर 2025 को नीरजा मोदी स्कूल मैदान, मानसरोवर में राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा।
रवानगी से पूर्व गोकुल सर्किल पर आयोजित समारोह में भगवान परशुराम जी के जयकारों के साथ माहौल आध्यात्मिकता व उत्साह से भर गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष धनसुख सारस्वत, जिला अध्यक्ष किशन लाल जोशी ‘अन्नपूर्णा’, महामंत्री अमित व्यास, उपाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार दाधीच, सचिव रामकिशन उपाध्याय महाराज, महिला अध्यक्ष चन्द्रकला आचार्य, प्रदेश मीडिया प्रभारी नीतू आचार्य, प्रदेश संगठन महामंत्री (महिला) लक्ष्मी कश्यप, कामिनी भोजक, मोनिका गोड़, युवा प्रदेश संगठन महामंत्री दिनेश ओझा, बलदेवराज ओझाइया, अमित सारस्वत, उषा शर्मा, सुधा पंचारिया, विजय पाईवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा, पुखराज पाईवाल, नारायण ओझा, संस्थापक सदस्य लक्ष्मण उपाध्याय समेत अनेक गणमान्य विप्रजन मौजूद रहे।
शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर बनेगा ज्ञानपीठ
जिला अध्यक्ष किशन लाल जोशी ‘अन्नपूर्णा’ ने जानकारी दी कि विप्र फाउंडेशन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए भगवान श्री परशुराम ज्ञानपीठ का निर्माण कराया गया है। यह संस्थान “सेंटर फॉर एक्सीलेंस एंड रिसर्च” के रूप में कार्य करेगा, जहां देशभर के ब्राह्मण समाज के छात्र-छात्राओं को आधुनिक शिक्षा, रिसर्च सुविधाएं और आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी होंगे उपस्थित
इस भव्य उद्घाटन समारोह में विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, राष्ट्रीय संयोजक सुशील ओझा, राष्ट्रीय महामंत्री पवन पारीक, सुनील शर्मा सहित देशभर से विप्र फाउंडेशन के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं विप्रजन शामिल होंगे।
संपर्क:
किशन लाल जोशी ‘अन्नपूर्णा’
जिला अध्यक्ष, विप्र फाउंडेशन, बीकानेर

