vodafone ने रेड प्रोटेक्ट प्लान aviva life के साथ पेश किया


दूरसंचार सेवायें देने वाली कंपनी वोडाफोन इंडिया ने अवीवी लाइफ इंश्योरेंस के साथ करार के तहत अपने पोस्टपेड प्लान वोडाफोन रेड के चुभनदा एंटरप्राइज उपभोक्ताओं को जीवन बीमा कवर देने की घोषणा की है। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि रेड प्रोटेक्ट प्लान के तहत एंटरप्राइज मोबाइल प्लान को जीवन बीमा से जोड़ा गया है। वोडाफोन और अवीवा ने संयुक्त रूप से रेड प्रोटेक्ट योजना लॉन्च की। यह जीवन बीमा से जुड़ा एंटरप्राइज मोबाइल प्लान है। वोडाफोन रेड प्रोटेक्ट एंटरप्राइज मोबिलिटी की दिशा में इंडस्ट्री का पहला कदम है।

एंटरप्राइज मोबिलिटी की दिशा में पहली बार हुई साझेदारी के तहत वोडाफोन और अवीवा लाइफ इंश्योरेंस ने रेड प्रोटेक्ट प्लान की घोषणा की है। यह जीवन बीमा से जुड़ा मेबाइल प्लान है जिसमें 20 साल के मासिक शुल्क के बराबर रकम का बीमा किया जाता है। इसके लिए शुरुआती प्लान 499 रुपए का है। उपभोक्ता 199 पर कॉल कर वोडाफोन रेड प्रोटेक्ट प्लान एक्टिवेट करा सकते हैं और मासिक प्लान तथा जीवन बीमा की रकम के कॉम्बिनेशन का वह प्लान ले सकते हैं। मोबाइल प्लान लाइव होते ही नॉमिनी की ऑनलाइन सूचना प्रदान कर उपभोक्ताओं को उनकी जीवन बीमा की पॉलिसी एक्टिवेट करने के लिए गाइड किया जा सकेगा। उपभोक्ताओं की ओर से जमा किए गए डिटेल के वेरिफिकेशन के बाद इंश्योरेंस कवर एक्टिवेट किया जाएगा और इस संबंध में तुरंत सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा।