

दूरसंचार कंपनी वोडाफोन इंडिया ने आईडिया सेल्यूलर के साथ विलय से पहले मनीष दवाल को अपना मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त करने की घोषणा की। दोनों कंपनियों का विलय अगले साल कभी होने की संभावना है और माना जा रहा है कि एसके बाद भी दवार इसी पद पर कार्यरत रहेंगे।
दवार पहले ऐसे भारतीय हैं जो इस ब्रिटिश कंपनी की भारतीय इकाई के सीएफओ बने हैं। दोनों कंपनियों के विलय अनुबंध के अनुसार आदित्य बिरला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला संयुक्त निकाय के निदेशक मंडल के अध्यक्ष रहेंगे जबकि सीएफओ वोडाफोन का नामित होगा। अन्य मुख्य कार्यकारियों की नियुक्ति योग्यता के आधार पर की जाएगी।
यह दोनों कंपनियों द्वारा अनुबंध के बाद की गयी पहली महत्वपूर्ण नियुक्ति है। वोडाफोन ने जारी बयान में कहा कि दवार एक जनवरी से पदभार ग्रहण करेंगे। वह थॉमस रीस्टेन की जगह लेंगे।