हमने 4 साल में पहुंचाया कुंभाराम नहर का पानी -मुख्यमंत्री


जयपुर । मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि हमने राजनीति से ऊपर उठकर झुंझुनूं जिले की पेयजल की समस्या दूर करने के लिए पूरे प्रयास किए और कुंभाराम लिफ्ट कैनाल के माध्यम से चार साल में ही झुंझुनूं तक पानी पहुंचाया। अब जिले के बचे हुए क्षेत्रों तक पानी पहुंचाने के लिए भी डीपीआर बनाई जा रही है।
श्रीमती राजे सोमवार को झुंझुनूं के एस.एस. मोदी विद्या विहार स्कूल सभागार में ’मुख्यमंत्री जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ संवाद कर रही थीं। उन्होंने कहा कि झुंझुनूं तक यमुना नदी का पानी पहुंचाने के लिए नहर के स्थान पर पाइपलाइन के विकल्प पर विचार किया जा रहा है तथा केंद्र सरकार के जल संसाधन मंत्रालय से इस विषय पर लगातार चर्चा की जा रही है।
युवाओं को देंगे आगे बढ़ने के पूरे अवसर
श्रीमती राजे ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश और शेखावाटी क्षेत्र के युवाओं तथा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के बेहतर अवसर उपलब्ध कराती रहेगी। उन्होंने कहा कि हमने राज्य सरकार की चौथी वर्षगांठ पर झुंझुनूं में सैनिक स्कूल की स्थापना के लिए 184 करोड़ रूपए मंजूर करने के साथ ही राष्ट्रीय खेल संस्थान पटियाला की तर्ज पर झुंझुनूं में भी राज्य क्रीड़ा संस्थान की घोषणा की है। प्रदेश की सभी खेल अकादमियां इससे जोड़ी जाएंगी। इस संस्थान से झुंझुनूं जिले और शेखावाटी क्षेत्र सहित प्रदेश के युवाओं तथा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के बेहतरीन मौके मिलेंगे।
झुंझुनूं जिले को मिली सड़कों की सौगात
मुख्यमंत्री ने कहा कि झुंझुनूं जिले को हमारी सरकार ने कई सड़कों की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि मावंडा-निजामपुरा की 17 किमी सड़क, झुंझुनूं-मंडरेला सड़क के चौड़ाईकरण और सुदृढ़ीकरण, फतेहपुर-झुंझुनूं-मलसीसर मार्ग पर 14 किमी सड़क, गुढ़ा-चौफुल्या-चंवरा कैम्प की 33 किमी. सड़क, नवलगढ़-मंडावरा सड़क, झुंझुनूं-बिसाऊ की 40 किमी सड़क तथा सूरजगढ़-जाखोद बाईपास के निर्माण के लिए 150 करोड़ रूपए से अधिक की घोषणा की गई है।
गौरवपथ का काम 21 दिसम्बर तक शुरू करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने झुंझुनूं शहर में शिलान्यास के बाद भी लंबे समय से अटके शहरी गौरवपथ का निर्माण कार्य 21 दिसम्बर तक हर हाल में शुरू करने के निर्देश दिए। जनसंवाद के दौरान स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री से शिकायत की कि 22 फरवरी को शिलान्यास के बाद विद्युत लाइन, जल आपूर्ति लाइन तथा सीवरेज लाइन की शिफ्टिंग पूरी नहीं होने के कारण इस शहरी गौरवपथ का निर्माण अधूरा है। मुख्यमंत्री ने इस पर गंभीरता दिखाते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को न केवल 3 दिन में काम शुरू करने के लिए कहा बल्कि निर्माण कार्य पूरा करने की तिथि निर्धारित कर समय पर काम पूरा करने के निर्देश भी दिए।