

पश्चिम से पूरब तक पिछले कुछ दिनों के दौरान तबाही मचाने वाला मौसम अभी राहत देने के मूड में नहीं है। अगले दो-तीन दिनों तक इसका मिजाज बिगड़ा ही रहेगा। खासकर पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में। इन क्षेत्रों के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। मौसम केंद्र लखनऊ के प्रभारी निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार अगले 48 घंटों के दौरान पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों के कुछ क्षेत्रों में तेज हवा और गरज के साथ बारिश हो सकती है।
इन क्षेत्रों में ओला वृष्टि संंभव
मौसम के अप्रत्याशित रवैये से गोरखपुर, बस्ती, मऊ, गाजीपुर, अंबेडकरनगर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, पीलीभीत, रामपुर, बरेली, बदायूं, अलीगढ़, एटा, महामाया नगर, मथुरा, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, मुरादाबाद, मेरठ, बिजनौर, मुजफ्फरनगर और बागपत जिले प्रभावित हो सकते हैं। बिहार, उत्तराखंड, दिल्ली और हरियाणा से सटे इलाकों में मौसम अधिक अप्रत्याशित हो सकता है।
पश्चिमी उप्र में धूल भरी आंधी के साथ बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ और बागपत में धूल भरी आंधी के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक पाकिस्तान के पास सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का राजधानी लखनऊ में कोई खास असर नहीं है। यहां मौसम अब साफ रहने के आसार हैं। पारे में बढ़़ोतरी के साथ गर्मी का असर भी बढ़ेगा, लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के
सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ और बागपत में धूल भरी आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। अगले 48 घंटे तक मौसम ऐसा ही बने रहने के आसार हैं।