

पार्श्वगायिका आशा भोंसले पश्चिम बंगाल में सम्मानित की जायेंगी। आशा भोंसले 21 मई को प. बंगाल सरकार की ओर से सम्मानित की जायेंगी। आशा भोंसले ट्विटर अकाउंट पर जानकारी देते हुये पश्चिम बंगाल सरकार को धन्यवाद दिया है। आशा भोंसले ने ट्वीट किया, मैं पश्चिम बंगाल सरकार को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने अपने सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार के लिए मुझे चुना। मैं इस पुरस्कार को 21 मई को कोलकाता में ग्रहण करूंगी।