जाह्नवी कपूर के फैन्स की सेल्फी लेने की रिक्वेस्ट फिर क्या हुआ जाने …..


श्रीदेवी और बोनी कपूर की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म ‘धड़क’ रिलीज होने में अभी कुछ महीने बाकी हैं. लेकिन जाह्नवी लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. जाह्नवी के फैन्‍स उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बेकरार हैं.

दरअसल, बुधवार दोपहर में जाह्नवी मुंबई के एक मॉल में शॉपिंग के लिए गई थीं. उनके साथ बॉडीगार्ड भी थे. जब वो अपनी कार की ओर लौट रही थीं, तब कुछ लोगों ने जाह्नवी से सेल्फी लेने का अनुरोध किया. ये सुनकर जाह्नवी मुस्कुराई और सेल्फी लेने के लिए हामी भर दी.

 

बता दें, जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ की शूटिंग पूरी हो गई है. फिल्म में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर मुख्य भूमिका में हैं. जाह्नवी की ये पहली फिल्म है, जबकि ईशान की दूसरी फिल्म है. फिल्म ‘धड़क’ इसी साल 20 जुलाई को रिलीज होगी.