क्या पन्ना पहनने से होगा फायदा?


अगर आपकी कुण्डली में बुध तीसरे घर में है तो आप-अपने बुद्धि बल तथा परिश्रम से उन्नति करेगें बशर्ते बुध अपनी नीच राशि मीन में न हो व बुध पर नीच व पापी ग्रहों की दृष्टि न हों। ऐसे जातकों को पन्ना धारण करना लाभदायक रहता है।

  • मेष लग्न-बुध तृतीय-षष्ठेश होकर तीसरे घर में अपनी राशि में मिथुन में स्थित होगा। पन्ना धारण लाभकारी रहेगा, लोगों से सम्पर्क बनेंगे, प्रयत्नों में सफलता मिलेगी।
  • वृष लग्न-बुध द्वितीयेश-पंचमेश होकर तीसरे घर में कर्क राशि में स्थित होगा। पन्ना धारण करना लाभदायक होगा परन्तु भाई बन्धुओं से कभी-कभी अनबन रह सकती है।
  • मिथुन लग्न-बुध लग्नेश-चतुर्थेश होकर तीसरे भाव में मित्र राशि सिंह में स्थित होगा। पन्ना धारण करने से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, व्यापार बढ़ेगा, जमीन जायदाद में वृद्धि होगाी एवं वाहन सुख की प्राप्ति होगी।
  • कर्क लग्न-इस लग्न में बुध द्वादशेश-तृतीयेश होकर तीसरे घर में अपनी मूल त्रिकोण राशि कन्या में स्थित है। अतः पन्ना पहनने से विदेश यात्रा करने का अवसर प्राप्त होगा, भाई-बन्धुओं से मधुर सम्बन्ध बनेंगे, मित्रों से सहयोग मिलेगा तथा प्रयत्नों से सफलता प्राप्त होगी।
  • सिंह लग्न-बुध लाभेश-द्वितीयेश होकर तीसरे घर में तुला राशि में स्थित होगा। पन्ना धारण करने से आमदनी में वृद्धि होगी, मित्रों से सहायता व व्यापार में वृद्धि होती है।
  • कन्या लग्न-बुध दशमेश-लग्नेश होकर तीसरे घर में वृश्चिक राशि में स्थित होगा। अतः पन्ना धारण करने से कारोबार में वृद्धि होगी व व्यक्तित्व में निखार आयेगा।
  • तुला लग्न-बुध द्वादशेश-नवमेश होकर तीसरे घर में धनु राशि में स्थित होगा। अतः पन्ना पहनने से विदेश जाने के इच्छुक व्यक्तियों की मुराद पूरी होगी और उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे।

 

  • वृश्चिक लग्न-बुध लाभेश-अष्टमेश होकर मकर राशि में तीसरे भाव में स्थित होगा। पन्ना धारण करने से से विरासत में मिलने वाली सम्पत्ति व धन का लाभ हो सकता है। अचानक कहीं से धन लाभ भी हो सकता है।
  • धनु लग्न-बुध दशमेश-सप्तमेश होकर तीसरे घर में कुम्भ राशि में स्थित होगा। पन्ना पहनने से कामकाज में प्रगति होगी एवं अविवाहितों का शीघ्र विवाह होगा।

 

  • मकर लग्न-बुध षष्ठेश-नवमेश होकर तीसरे भाव में मीन राशि में स्थित होगा। मीन राशि बुध की नीच राशि है। अतः पन्ना सोंच-समझकर पहने वरना हानि हो सकती है।
  • कुम्भ लग्न-बुध अष्टमेश-पंचमेश होकर तीसरे घर में मेष राशि में बैठा होगा। पन्ना धारण करने से शुभ-अशुभ दोनों प्रकार के फल मिलेगे इसलिए सोंच समझकर ही पन्ना पहने।
  • मीन लग्न-बुध सप्तमेश-चतुर्थेश होकर तीसरे भाव में वृष राशि में बैठा होगा। अतः पन्ना पहनने से घरेलू सुख, जायदाद में वृद्धि होगी व व्यापार आदि में बढ़ोत्तरी होगी। इसलिए पन्ना अवश्य पहनें।