जब आप फोन के पीछे देखें तो लिखा हो ‘मेड इन राजस्थान’: राहुल गांधी


राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं जिसको लेकर राज्य में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी गुरुवार को राजस्थान के दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने डूंगरपुर जिले के सांगवाड़ा में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि देश के वित्त मंत्री ने 9000 करोड़ चोरी करने वाले को भगा दिया और प्रधानमंत्री कुछ नहीं कहते हैं।

पीएम मोदी पर बड़ा हमला

राहुल गांधी ने कहा कि जब 9000 करोड़ रुपया चोरी करके विजय माल्या देश से भागता है तो वो संसद भवन में हिंदुस्तान के वित्त मंत्री से मिलकर भागता है। ये मैंने नहीं कहा अरुण जेटली ने कहा कि विजय माल्या जाने से पहले मिला और बताया कि वो लंदन जा रहा है। राहुल गांधी ने रैली में कहा कि आज भारत और पूरे राजस्थान में आवाज़ उठ रही है – गली-गली में शोर हैं, हिंदुस्तान का चौकीदार चोर है।

राजस्थान में राहुल ने बीजेपी को घेरा

राहुल गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 2 करोड़ किसानों ने कर्जा माफी का फार्म भरा और मैंने देश के चौकीदार से कहा कि आपने पिछले साल में 1 लाख 50 हजार करोड़ रुपये का कर्जा हिन्दुस्तान के 15 सबसे अमीर लोगों का माफ किया। आप देश के प्रधानमंत्री हैं इन किसानों का कर्जा भी माफ कीजिए। उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकला।

कांग्रेस आई तो राज्य का होगा विकास
राहुल ने कहा- कांग्रेस आई तो राज्य का होगा विकास

पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि राजस्थान से रेलवे लाईन छीन ली और मनरेगा भी छीन लिया। जिस मनरेगा ने करोड़ों लोगों की जिंदगी बदली उसके बारे में प्रधानमंत्री कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी ने हिंदुस्तान के लोगों से गढ्ढे खुदवाये। उन्होंने कहा कि राजस्थान के युवा चीन से मुकाबला कर सकते हैं। हम चाहते हैं कि एक दिन आप अपने फोन के पीछे देखो और उसपर लिखा हो ‘मेड इन राजस्थान’, ‘मेड इन डूंगरपुर’ और ये काम राजस्थान में कांग्रेस करके दिखायेगी।