

बॉलीवुड के जाने माने कोरियोग्राफर और निर्देशक प्रभुदेवा का कहना है कि वह हमेशा दबंग स्टार सलमान खान के शुक्रगुजार रहेंगे। प्रभुदेवा ने सलमान खान को लेकर फिल्म वांटेड बनायी थी। अब प्रभुदेवा, उनको लेकर दबंग-3 बना रहे हैं। फिल्म वांटेड सुपरहिट रही थी और यहीं से सलमान के हिट फिल्मों का सिलसिला भी शुरु हुआ। वांटेड के बाद सलमान ने कभी मुड़कर नहीं देखा। लेकिन सलमान की सफलता का प्रभुदेवा क्रेडिट नहीं लेना चाहते। उन्होंने कहा, मैंने वांटेड से उनका करियर नहीं बनाया, बल्कि उन्होंने मेरा बनाया है। वह चाहते तो किसी और भी बतौर निर्देशक ले सकते थे। लेकिन उन्होंने मुझे बॉलीवुड में बतौर निर्देशक डेब्यू करने का मौका दिया। हर कलाकार की में कुछ उतार-चढ़ाव आते हैं। सलमान खान हमेशा से सुपरस्टार थे। मैं तो यह कहूंगा कि बोनी कपूर और सलमान खान ने बॉलीवुड में मेरी एक निर्देशक के तौर पर एंट्री कराई है। जिसके लिए मैं उनका हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा। प्रभुदेवा ने कहा, सलमान बहुत ही मेहनती हैं। वह काफी हद तक रजनीकांत की तरह हैं, जिनका अलग ही स्टाइल है। उनकी फैन फॉलोइंग गजब की है। उन्हें किसी को इंप्रेस करने के लिए मेहनत करने की जरूरत नहीं। उनका स्टाइल ही काफी है। दबंग-3 टिपिकल सलमान खान फिल्म है। इससे दर्शकों को बिल्कुल भी निराशा नहीं होगी। फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन्स हैं।