सुबह उठकर इस मंत्र का करेंगे जाप, पैसों की परेशानी से मिलेगी निजात


किसी व्यक्ति की आर्थिक स्थिति कैसी होगी, यह उसकी कुंडली के घरों में विराजमान ग्रहों के स्थान पर निर्भर करता है। कुंडली में सूर्य की दशा व्यक्ति की आर्थिक दशा पर असर डालती है। अगर किसी शख्स की कुंडली में सूर्य शुभ स्थान पर हैं तो उसके जीवन में तरक्की ही तरक्की होगी, परंतु सूर्य की दशा डावाडोल होती है तो उनका भाग्य किसी काम में उनका साथ नहीं देता। अगर आपको भी लगता है कि आपकी कुंडली में सूर्य की दशा खराब चल रही है तो रोजाना सुबह इस मंत्र का जाप करें। इस मंत्र के जाप से आपकी आर्थिक दशा सुधरेगी और आपकी परेशानियां दूर हो जाएंगी। आगे की स्लाइड्स में जानें इस मंत्र के बारे में.

किसी भी व्यक्ति की कुंडली में अगर सूर्य ग्रह मजबूत है तो उसके हर बिगड़ते काम भी बनने लगते हैं। यही नहीं उसकी थोड़े से प्रयास से भी उसे सफलता मिल जाती है।

इसके लिए आप रोजाना सुबह उठते ही सूर्य देव को जल अर्पित करें। इसके साथ ही आप जल में लाल गुलाब का फूल, सिंदूर और गुड़ भी डाल दें।

सूर्य देव को जल अर्पित करते समय एक मंत्र बोलें, ‘ऊॅं सूर्याय नमः का जाप करें। इस मंत्र को 11 बार बोलें।’

सूर्यदेव को गुड़ का भोग लगाना न भूलें। इसके बाद गुड़ को रोटी में डालकर गाय को भी जरूर खिलाएं।