

शाहपुरा थाना क्षेत्र के खोरी ग्राम में जलदाय विभाग द्वारा बनाई जा रही उच्च जलाशय पेयजल टंकी पर रविवार सुबह काम करते समय एक मजदूर गिर कर गंभीर घायल हो गया। पास में खेल रहे लड़कों ने ग्रामीणों को सूचना दी। साथी मजदूर एवं ग्रामीण घायल को शाहपुरा के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मजदूर सुरजीत (28) पुत्र जुदनदर को मृत घोषित कर दिया।
मजदूरों के पास सेफ्टी उपकरण नहीं थे
जानकारी के अनुसार खोरी ग्राम में पेयजल सुविधा के लिए 22 मीटर ऊंची उच्च जलाशय टंकी का पिछले कई महीनों से काम चल रहा है। मजदूरों के पास सेफ्टी के कोई उपकरण भी नहीं थे। युवाओं ने बताया कि मजदूर टंकी से गिरने के बाद बीच में बनी सीढ़ियों से टकराया था और फिर गिरा था। टंकी के नीचे खून ही खून फैल गया।
108 एबुलेंस को सूचना दी गईं, लेकिन काफी देर तक एम्बुलेंस के नहीं आने पर ग्रामीण निजी वाहन से अस्पताल ले गए। सूचना मिलने पर जेईएन दयाराम, उपसरपंच गंगाराम कुमावत एवं पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव मोर्चरी में रखवा दिया।