भारत में काम करना कभी मेरा लक्ष्य नहीं था : माहिरा खान


पाकिस्तानी आर्टिस्ट को भारत में बैन करने की बात पर अदाकारा माहिरा खान ने दिया बयान। माहिरा बोलीं- बॉलिवुड कभी उनका लक्ष्य नहीं था। माहिरा ने कहा,’बॉलिवुड मेरा लक्ष्य नहीं था।

हां, मैं यहां और फिल्में कर सकती थी लेकिन ‘रईस’ के ठीक बाद मैंने ‘वरना’ के लिए काम करना शुरू कर दिया था। बैन लगने के पहले ही मैंने यहां काम शुरू कर दिया था। मेरा फोकस हमेशा पाकिस्तान ही था।’