

जयपुर। उद्योग आयुक्त श्री कृृष्ण कुणाल ने कहा है कि परस्पर सहयोग व समन्वय के साथ टीम भावना से काम करते हुए प्रदेश के औद्योगिक विकास में भागीदार बनेंगे।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री कृृृष्ण कुणाल ने शुक्रवार को उद्योग आयुक्त का कार्यभार संभालने के बाद विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों और प्राथमिकताओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक विकास की विपुल संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से स्वरोजगार योजनाओं का लाभ दिलाते हुए उद्यमी बनाने की दिशा में कदम बढ़ाए जाएंगे। उन्होंने विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों की समयवद्ध क्रियान्विति पर जोर दिया।
बैठक में अतिरिक्त निदेशकों में डीसी गुप्ता, एलसी जैन, पीके जैन, संयुक्त निदेशकों अविन्द्र लढ़ढा, संजय सक्सैना, एसएस शाह, सीएल वर्मा, आरके आमेरिया, संजय मामगेन, चिरंजी लाल, निधी शर्मा, सुभाष शर्मा, रवि गुप्ता, केके पारीक, उपनिदेशक सांख्यकी उपेन्द्र कौशिकआदि ने विस्तार से विभागीय गतिविधियों व प्राथमिकताओं की जानकारी दी।
बीआईपी आयुक्त का भी कार्यभार संभाला
श्री कुणाल ने शुक्रवार को ब्यूरो ऑफ इण्डस्ट्रीय प्रमोशन बीआईपी के आयुक्त पद का कार्यभार संभालने के बाद अधिकारियों की बैठक ली और प्रदेश में औद्योगिक निवेश को गति देने के निर्देश दिए। उन्होेंने बीआईपी की सिंगल विण्डों सिस्टम की प्रगति, औद्योगिक निवेश के एमओयू के क्रियान्वयन, विचाराधीन प्रकरणों की विस्तार से जानकारी ली।
इस अवसर पर बीआईपी की जीएम वित्त जिज्ञासा गौड़, विभागीय अधिकारी रीतु लोहिया, नागेश शर्मा आदि ने विस्तार से बीआईपी की गतिविधियों की जानकारी दी।