

WWE बैकलैश पीपीवी का अयोजन 6 मई (भारत मे 7 मई) को किया जाएगा। पहले बैकलैस राॅ एक्सक्लूसिव पेपर व्यू था लेकिन फरवरी मे WWE ने एलान किया था की रैसलमेनिया 34 के बाद सभी पीपीवी मे दोनो ब्रांड के सुपरस्टार लडते हुए नजर आएगे। बैकलैस पीपीवी के लिए तीन मैचो का एलान कर दिया गया है। इन तीन मैचो मे से दो मैच राॅ ब्रांड और एक मैच स्मैकडाउन ब्रांड का है।
बैकलैश 2018 मैच कार्ड
1 – सैथ राॅलिन्स Vs द मिज (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप)
सैथ राॅलिन्स ने रैसलमेनिया 34 मे इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को द मिज और फिन बैलर को ट्रिपल थ्रेट मैच मे हराकर जीती थी और पूर्व चैंपियन द मिज ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के रिमैच की मांग बैकलैस पीपीवी के लिए की थी जिसे राॅलिन्स ने स्वीकार कर लिया था।
2 – जिंदर महल Vs रैंडी ऑर्टन (यूनाइटेड स्टेटस चैम्पियनशिप)
सैथ राॅलिन्स की तरह महल ने भी रैसलमेनिया 34 मे यूनाइटेड स्टेटस चैम्पियनशिप जीत है। महल ने रैसलमेनिया 34 मे रूसेव, बॉबी रूड और रैंडी आॅर्टन को फेटल फोर वे मैच मे हराकर यूनाइटेड स्टेटस चैम्पियनशिप जीती थी। इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव मे यूनाइटेड स्टेटस चैम्पियनशिप के नंबर वन कंटेनडर के लिए रूसेव, आॅर्टन और बाॅबी रूड के बीच मैच हुआ था और रैंडी आॅर्टन इस मैच को जीत कर यूनाइटेड स्टेटस चैम्पियनशिप के नंबर वन कंटेनडर बन गए थे ।
3 – रोमन रेंस Vs समोआ जो (सिंगल्स मैच)
बैकलैस मे समोआ जो के साथ भिड़ने से पहले रोमन रेंस ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल इवेंट मे ब्राॅक लैसनर को यूनिवर्सल चैम्पियनशिप के लिए चुनौती देगे। ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल इवेंट मे समोआ जो भी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए चुनौती देगे। अगर इन दोनो सुपरस्टार मे से कोई भी ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल इवेंट मे टाइटल जीत जाता है तो बैकलैश मे इनके बीच चैम्पियनशिप मैच देखने को मिल सकता है।
WWE इतिहास के दस सुपरस्टार्स जिन्होने सबसे कम उम्र मे चैम्पियनशिप जीती